हल्द्वानी, 19 सितंबर . उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में Friday से एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में India सहित 17 देशों के अंडर-17 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी में 17 देशों के तलवारबाज अपना दमखम दिखाने पहुंचे हैं. इस खेल का आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे है.
प्रतियोगिता का उद्घाटन Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने किया. उन्होंने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी. Chief Minister ने कहा कि तलवारबाजी हमारा एक पारंपरिक खेल है, जिसका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी मिलता है.
रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान विभूतियों का जिक्र करते हुए Chief Minister धामी ने कहा कि फेंसिंग अब धीरे-धीरे वैश्विक पहचान बना रहा है और भारतीय खिलाड़ी भी इसमें अपना परचम लहरा रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से उत्तराखंड का गौरव बढ़ रहा है. प्रदेश Government हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है.
Chief Minister ने कहा कि उत्तराखंड Government खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें बेहतर मंच मिल सके. राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी के बाद अब उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ के रूप में जाना जा रहा है. इसी दिशा में Government हल्द्वानी में एक खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी बनाने जा रही है. उत्तराखंड लगातार खेलों में नया आयाम स्थापित कर रहा है.
इस प्रतियोगिता में कुल 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 13 महिला और 33 पुरुष खिलाड़ी हैं.
प्रतियोगिता में मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई दारुस्सलाम, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
यह प्रतियोगिता 22 सितंबर तक चलेगी, जिसका आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ द्वारा किया जा रहा है. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं.
–
एसएके/जीकेटी