मथुरा, 19 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने 1950 के दशक में India के Political नेतृत्व को जो दृष्टि दी थी, वही आज ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी’ के रूप में मूर्तरूप ले चुकी है. उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल के मंत्र में असंभव को संभव बनाने की शक्ति है.
Chief Minister योगी अन्त्योदय के प्रणेता और एकात्म मानव दर्शन के प्रखर वक्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव को संबोधित कर रहे थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल का सपना आज Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव बनाया गया है, चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना हो.
उन्होंने कहा कि जो कभी असंभव लगता था, वही आज देश की ताकत बन चुका है. यही पंडित दीन दयाल के मंत्र का प्रभाव है कि India दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा.
Chief Minister ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय युवाओं का है. यूपी के पास सबसे बड़ी युवा ऊर्जा है और यही India को आगे ले जाएगी. उन्होंने बताया कि ‘सीएम युवा स्कीम’ के तहत Government 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध करा रही है. जनवरी से अब तक 70 हजार युवाओं ने इसका लाभ उठाया है और लक्ष्य 1 लाख युवाओं तक पहुंचने का है.
उन्होंने कहा कि आज India का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बन रहा है. स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर में ही नहीं, बल्कि वन डिस्ट्रिक्ट One Product और गो आधारित खेती जैसे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उभर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में किसी विभाग में आउटसोर्स कर्मी हो, उसे मिनिमम मानदेय 16 से 20 हजार रुपए मानदेय हर हाल में मिलेगी. इसकी गारंटी Government देने जा रही है.
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली Governmentों में India को ताकतवर बनाने की दिशा में ‘असंभव’ शब्द जुड़ा था. यूपी की स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि आजादी के समय जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला राज्य 2017 तक देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया, लेकिन डबल इंजन Government ने यूपी को फिर से देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प पूरा किया है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर को कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने देश के लिए नासूर बना दिया था. कभी लोग कहते थे कि धारा 370 हटाना असंभव है, लेकिन पीएम मोदी ने यह असंभव संभव कर दिखाया. इसी तरह राम मंदिर को लेकर जो संकल्प था, वह भी मोदी Government ने पूरा किया. याद कीजिए लोग कहते थे कि क्या कश्मीर से अनुच्छेद 370 कभी हट पाएगा. तब दीन दयाल ने नारा दिया था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, और आज उस कश्मीर से अनुच्छेद 370 को सदा के लिए दफन करते हुए उसे India का अभिन्न अंग बनाने का महान काम किया जा चुका है.
Chief Minister ने कहा कि पंडित दीन दयाल का मंत्र था कि India की अर्थनीति का आधार स्वदेशी होना चाहिए. यही कारण है कि आज ओडीओपी योजना और वोकल फॉर लोकल अभियान से लाखों कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार मिला है. उन्होंने अपील की कि आने वाले त्योहारों में हर नागरिक केवल स्वदेशी उत्पादों का ही उपहार दे.
उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों से बचकर हमें अपने स्थानीय उत्पादों को खरीदना चाहिए, ताकि पैसा हमारे कारीगरों और किसानों तक पहुंचे, न कि आतंकवाद और नक्सलवाद फैलाने वाली ताकतों के पास. उन्होंने कहा कि स्वदेशी है तो स्वावलंबन है, स्वावलंबन है तो स्वाधीनता बनी हुई है, और स्वाधीनता है तो हमें सशक्त होने से कोई रोक नहीं सकता. यही पंडित दीन दयाल का मंत्र है.
चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती, और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया. Chief Minister ने कहा कि यही आत्मनिर्भर India और आत्मनिर्भर यूपी की दिशा है.
—
विकेटी/डीकेपी