राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कंगना, कहा- उन्हें देश की छवि की चिंता नहीं

कुल्लू, 19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर BJP MP कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश को शर्मसार करने वाले बयान दे रहे हैं. उनकी करतूतें ही ऐसी हैं.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी की हरकत और बयान से यह पता चलता है कि उनको कुछ पता नहीं रहता है. वे चुनाव आयोग पर भी झूठा आरोप लगा रहे हैं. जनता को सब पता चल गया है. जनता गुमराह नहीं होने वाली है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जेन-जी वाले पोस्ट पर रनौत ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता नहीं रहता है. वह कभी भी कुछ भी social media प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर देते हैं. पहले उनको जानकारी लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि उनकी इस social media पोस्ट से देश की छवि खराब हो रही है. उनको इसकी चिंता कभी नहीं रहती है. वह कभी भी कुछ भी बयान दे देते हैं.

सांसद ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी विदेश जाकर India के खिलाफ बयान दे चुके हैं. मुझे लगता है यह उनके लिए कोई नई बात नहीं होगी. वे समय-समय पर इस तरह के बयान देते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर कहा था कि हमारे देश को बचाओ. अब भी उनकी यही सोच जारी है. यह दुखद है कि वे ऐसे बयान देने से बाज नहीं आ रहे. लगता है कि जैसे वे सुबह उठकर social media पर कुछ भी पोस्ट कर देते हैं.

कंगना ने आगे कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि नेपाल में जेन-जी ने नेपोटिज्म Government को गिराया है. शायद उनको कुछ पता नहीं है कि देश में क्या चल रहा है. नेपाल में वंशवादी नेताओं को हटाया गया. वहां उन्होंने अपनी Government खुद चुनी और लोकतंत्र स्थापित किया.

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी इसी तरह के बयान देते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब उन्हें ही India से निकाला जा सकता है.

एसएके/एबीएम