‘देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी’, रविशंकर प्रसाद का हमला, ‘जेन-जी’ टिप्पणी पर जताई आपत्ति

Patna, 19 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘जेन-जी’ टिप्पणी की आलोचना की है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर India के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. वह देश में अराजकता और हिंसा फैलाना चाहते हैं और एक ऐसी Government को कमजोर करना चाहते हैं जो तीसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई है, क्योंकि लोग उन्हें वोट नहीं देते.

Patna में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की टिप्पणी को दोहराया है. BJP MP ने कहा, “Thursday शाम 7.05 पर उहोंने (राहुल गांधी) ने पोस्ट किया कि ‘देश के युवा, देश के स्टूडेंट, देश के ‘जेन-जी’, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे.” रविशंकर ने पूछा, क्या ‘जेन-जी’ के नाम पर राहुल गांधी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं?

उन्होंने राहुल गांधी के ‘इंडिया स्टेट के खिलाफ लड़ाई’ बयान का भी जिक्र किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने कुछ समय पहले कहा था कि मेरी स्टेट ऑफ इंडिया से लड़ाई है. वो मोदी जी की Government से लड़ सकते हैं. लेकिन स्टेट ऑफ इंडिया में पूरा देश, Government, मीडिया और कोर्ट सभी आते हैं.”

रविशंकर ने आगे कहा, “वे चुनाव आयोग का अपमान करते हैं, संसद का अपमान करते हैं और कोर्ट का अपमान करते हैं.”

BJP MP ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने बार-बार निराधार आरोप लगाए हैं, जिससे विपक्ष के नेता से अपेक्षित गरिमा कम हुई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “शायद कांग्रेस को उनके लिए कोई नया शिक्षक ढूंढ़ना चाहिए, ताकि कम से कम उन्हें समझ तो आए कि वे क्या कह रहे हैं.”

‘वोट चोरी’ के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कितना झूठ बोलेंगे, कितना तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखेंगे. राहुल गांधी देश के लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं. मैंने संसद में और टीवी पर कई बार कहा है कि राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते.

उन्होंने कहा, “उनकी (राहुल गांधी) पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस ने तो सारी हदें पार कर दीं. India का चुनाव आयोग अपना बचाव तो कर सकता है, लेकिन जब ज्ञानेश कुमार को कुछ महीने पहले ही चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, तो वे 2023 के चुनावों में पक्षपात के ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं? उस प्रेस कांफ्रेंस में India के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की तस्वीर दिखा रहे थे. चुनाव आयोग इसके लिए खुद को डिफेंड करेगा. लेकिन, जो ज्ञानेश कुमार कुछ दिन पहले ही कि मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं, उनके ऊपर 2023 के चुनाव को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी फोटो दिखा रहे हैं.”

आलंद निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोट डिलीशन’ पर उन्होंने कहा, “आलंद विधानसभा में भाजपा 2018 तक जीती थी और 2023 में हार गई. 2023 में वहां 248 वोट से कांग्रेस जीती और इसमें इलेक्शन पीटिशन हुआ. अभी जहां तक जानकारी मिली है कि कर्नाटक हाइकोर्ट ने वहां रिपोलिंग का आदेश दिया है. आप अपने ही उम्मीदवार की जीत को कमजोर कर रहे हैं.”

डीसीएच/