भावनगर, 19 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Saturday को Gujarat के भावनगर में रोड शो और विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस अवसर पर, स्थानीय ज्वेलर जय सोनी ने शुद्ध चांदी से बनी एक खूबसूरत अंगूठी तैयार की है, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है. उन्होंने इस अंगूठी को Prime Minister को देने की इच्छा व्यक्त की है.
उन्होंने शुद्ध चांदी से एक खूबसूरत अंगूठी बनाई है. वह इस अंगूठी Prime Minister को भेंट करना चाहते हैं. जयभाई सोनी महाशक्ति ज्वेलर्स के मालिक हैं.
जयभाई सोनी अपनी कलाकारी के लिए भावनगर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले क्रिकेटर विराट कोहली के लिए चांदी का एक छोटा विश्व कप बनाया था. इसके बाद उन्होंने चांदी की अंगूठी पर श्रीराम मंदिर भी बनाया था.
उन्होंने अब Prime Minister की छवि वाली अंगूठी बनाई है. उन्हें अंगूठी बनाने में 15 दिनों से ज्यादा का समय लगा, जिसमें कंप्यूटर वर्क और अन्य कार्य भी शामिल हैं. शहर के लोग भी उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
जयभाई सोनी ने बताया कि इस अंगूठी को 20 सितंबर को Prime Minister जब भावनगर आएंगे तो उनसे मिलकर उन्हें देना है. उनकी प्ररेणा से प्रेरित होकर मैंने यह बनाया है.
उन्होंने बताया कि इस अंगूठी में 2014 लिखा है, जब Narendra Modi पहली बार Prime Minister बने थे. इस अंगूठी में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल भी बना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसके साथ ही अंगूठी में ‘मोदी की गारंटी’ भी उकेरा गया है.
इससे पहले Ahmedabad के प्रकाशक अपूर्व शाह ने भी Prime Minister मोदी के जीवन पर आधारित एक खास ‘कटआउट बुक’ बनाया था. यह Prime Minister मोदी के जीवन और उनकी दिनचर्या पर आधारित था. इसकी कीमत 250 रुपए और वजन 180 ग्राम है, जबकि लंबाई 11 इंच है.
यह पुस्तक Lucknow के हजरतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में काफी लोकप्रिय हुई थी.
–
एसएके/एबीएम