‘लखपति दीदी योजना’ से कन्नौज की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

कन्नौज,18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘लखपति दीदी योजना’ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत, महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

कन्नौज में इस योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है, जिससे वे न केवल अपनी आजीविका को बेहतर बना रही हैं, बल्कि अपने परिवार और समुदाय की समृद्धि में भी योगदान दे रही हैं.

Governmentी सहायता और प्रशिक्षण के जरिए ये महिलाएं उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. केंद्र Government की लखपति दीदी योजना से कन्नौज में पिछले दो वित्तीय वर्षों में 24,089 महिलाएं इस योजना के तहत लखपति बन चुकी हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से अधिक हो गई है, जिससे वे आत्मनिर्भर हुई हैं.

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कन्नौज में 28,716 महिलाओं को लखपति बनाने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह योजना स्वयं सहायता समूहों और बैंकों के माध्यम से कर्ज और प्रशिक्षण प्रदान कर महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे वे न केवल अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि अपने परिवार और समुदाय की समृद्धि में भी योगदान दे रही हैं.

उपायुक्त (स्वतः रोजगार) राजकुमार लोधी के अनुसार, लखपति दीदी योजना के तहत डेढ़ साल में 24,000 से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं. ये महिलाएं अब स्वयं व्यापार कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ-साथ निरंतर प्रगति कर रही हैं.

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना पर लगातार काम जारी है, और जल्द ही जिले की हजारों अन्य महिलाएं भी इस योजना के माध्यम से लखपति बनेंगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिला सशक्तिकरण को और बल मिलेगा. उन्होंने बताया कि महिलाएं दूध उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई, किराना दुकान, पशुपालन आदि व्यवसायों से जुड़कर न केवल अपनी, बल्कि पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं.

उन्होंने बताया कि हमें जो लक्ष्य मिला है, उसे पूरा करने के लिए अभी हमारे पास छह माह का वक्त बाकी है, और टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा.

डीकेएम/जीकेटी