गुवाहाटी, 18 सितंबर . असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अपनी सख्त नीति को दोहराया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि असम में अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए कोई सहनशीलता नहीं दिखाई जाएगी.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “जो एक बार गलती करे, वो नादान होता है. जो दोबारा करे, वो अंजान होता है. लेकिन जो बार-बार गलती करता है, वह शैतान घुसपैठिया कहलाने लायक होता है.” यह संदेश एक साफ चेतावनी है उन लोगों के लिए जो बार-बार असम में घुसपैठ कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हाल ही में Police और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 20 ऐसे ही आदतन मजबूर अपराधियों को पकड़ा और उन्हें वापस उनके मूल स्थान बांग्लादेश भेज दिया गया. ये लोग बार-बार अवैध तरीके से असम में प्रवेश कर रहे थे और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए थे.
Chief Minister ने कहा, “हमारा अवैध प्रवासियों के प्रति सहनशीलता स्तर शून्य है और इसे इसी तरह बनाए रखा जाएगा.”
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि Government ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी ताकि असम की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और असम के नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे.
पिछले कुछ वर्षों में असम में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कई अभियान चलाए गए हैं, जिनके तहत कई अवैध घुसपैठिए पकड़े और वापस भेजे गए हैं.
असम में अवैध प्रवासन लंबे समय से सामाजिक और Political मुद्दे रहे हैं. राज्य Government लगातार सीमा सुरक्षा बढ़ा रही है और इस तरह के अभियानों से सीमा क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा का यह स्पष्ट संदेश है कि असम में शांति और सुरक्षा ही प्राथमिकता है, और अवैध घुसपैठ के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति में कोई नरमी नहीं आएगी.
–
वीकेयू/जीकेटी