योगेश कदम ने राहुल पर कसा तंज, बोले- एक उंगली दूसरों पर उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी ओर उठती हैं

Mumbai , 18 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी को लेकर Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के वोट हटाए गए. इस पर Maharashtra Government के मंत्री योगेश रामदास कदम ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया.

उन्‍होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक उंगली दूसरों पर उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी ओर उठती हैं.

मंत्री योगेश रामदास कदम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने डुप्लिकेट राशन कार्ड और मतदाता सूची में हेराफेरी करके Mumbai में निगम चुनाव कराए थे. राहुल गांधी को तब प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए थी. जब आप एक उंगली दूसरों पर उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी ओर उठती हैं.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव में हार साफ दिख रही है, इसलिए वह कारण तैयार कर रहे हैं. Maharashtra में महायुति हो या देश में एनडीए हो Prime Minister Narendra Modi को एक सशक्त नेता के रूप में स्वीकार किया गया है. हर भारतीय उन पर गर्व करता है. कांग्रेस सिर्फ चुनावी हार को छिपाने के लिए ऐसे बहाने तलाश रही है, लेकिन इन प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिलेगी.

इसके अलावा, योगेश कदम ने कहा कि मीना ताई ठाकरे के शिवाजी पार्क स्थित पुतले पर रंग फेंके जाने की घटना की जांच अभी जारी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा. आरोपी व्यक्ति का बैकग्राउंड, Political संबंध और अन्य की जानकारी खंगाली जा रही है. अगले 48 घंटों में उसका पूरा बैकग्राउंड सामने आ जाएगा और यह भी स्पष्ट होगा कि उसने किस इरादे से यह कृत्य किया.

मंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय Police और डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि मीना ताई ठाकरे के पुतले की गरिमा बनी रहे और 24 घंटे वहां सुरक्षा की व्यवस्था की जाए.

एएसएच/जीकेटी