वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी सुधार और पारदर्शिता: कृष्णा हेगड़े

Mumbai , 18 सितंबर . ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बार फिर देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह निर्णय Supreme court के अंतरिम फैसले के बाद आया है, जिससे बोर्ड असंतुष्ट है. बोर्ड का दावा है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है.

इस मुद्दे पर शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है, लेकिन वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता की कमी और गरीब मुसलमानों को लाभ न मिलने की समस्या पर ध्यान देना जरूरी है.

शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रदर्शन का ऐलान किया है, यह उनका संवैधानिक हक है. लेकिन सवाल यह है कि हमारे मुस्लिम भाई-बहन वास्तव में क्या चाहते हैं. वक्फ की जमीन पर वर्षों से पारदर्शिता नहीं रही, न गरीब मुसलमानों को उसका लाभ मिला. जमीन में हेरफेर हुआ. Government जो कानून लाई है, वह समय की जरूरत है और मुस्लिम समाज के हित में है. Supreme court ने भी कुछ सुधारों और प्रावधानों की ओर इशारा किया है, जिनका सम्मान किया जाना चाहिए. प्रदर्शन से ज्यादा सुधार और पारदर्शिता महत्वपूर्ण है.

इस बीच, Patna हाईकोर्ट ने Prime Minister Narendra Modi को लेकर बनाए गए एक कथित एआई-जनरेटेड वीडियो पर सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने सभी social media प्लेटफॉर्म्स को इस वीडियो को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वीडियो Prime Minister का अपमान है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन-प्रतिदिन निचले स्तर की और गंदी राजनीति कर रही है. कांग्रेस और विपक्ष ने Prime Minister Narendra Modi को लगभग डेढ़ सौ बार गालियां दीं. यह निंदनीय और अस्वीकार्य है. कांग्रेस पार्टी को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, Supreme court ने खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की टूटी मूर्ति को ठीक करने की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. इस पर कृष्णा हेगड़े ने कहा कि कोर्ट की टिप्पणी पर कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन भगवान विष्णु की प्रतिमा को सम्मान के साथ पुनःस्थापित करना जरूरी है.

उन्होंने बताया कि खजुराहो के मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन हैं. यदि स्थानीय लोग और संबंधित विभाग मिलकर प्रतिमा को दुरुस्त करें, तो यह आस्था और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा. इससे श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान होगा और वे दर्शन कर सकेंगे.

इसके अलावा कृष्णा हेगड़े ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को “मेरे मित्र नरेंद्र” कहकर बधाई दी, जो उनकी वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाता है. पीएम मोदी का नेतृत्व India को शक्तिशाली और विकासशील देश बना रहा है.

एकेएस/डीएससी