Mumbai , 18 सितंबर . Bollywood एक्टर सलमान खान कुछ दिनों पहले आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख गए थे. जब वहां से वह Thursday को Mumbai लौटे तो उनका लुक बदला दिखा. उनके इस लुक की तस्वीरें social media पर वायरल हैं.
Thursday को सलमान खान को Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से बाहर आते देखा गया. इस दौरान उन्हें क्लीन शेव लुक में देखा गया, और उनके इस लुक की तस्वीरें social media पर वायरल हैं.
दरअसल, जब सलमान खान Mumbai में थे तो उन्हें मूछों के साथ फिल्म वाले लुक में देखा गया था. मगर अब उनको क्लीन शेव में देख फैंस social media पर हैरान दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने डेनिम और काली टी-शर्ट पहनी थी. Actor ने अपने लुक को काली जैकेट और टोपी के साथ पूरा किया.
‘दबंग’ फ्रैंचाइजी के बाद फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ वो सलमान खान एक बार फिर से मूंछों वाले लुक में दिखाई देंगे. जब फिल्म से सलमान खान ने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, तब उनका ये लुक social media पर छा गया था.
तब सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर साझा की थी. तस्वीर में Actor क्लैपरबोर्ड से झांकते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह फिल्म के एक सीन के लिए पहला टेक देते हुए दिख रहे थे. फिल्म में सलमान खान सेना के जवान के किरदार में हैं. इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली है.
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है. इस झड़प में India के 20 सिपाही शहीद हो गए थे. वहीं चीन का भी नुकसान हुआ था. सलमान खान ने लद्दाख से शूटिंग से फ्री होने के बाद 15 साल के सिंगर निक जोनस कोनर की खूब तारीफ की थी. उनकी एक तस्वीर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा था कि वे दर्द को बड़ी खूबसूरती से गानों के रूप में बयां करते हैं.
अब जब वो Mumbai वापस लौट आए हैं तो वो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट करते दिखाई देंगे.
–
जेपी