ग्रेटर नोएडा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, ट्रेड शो की तैयारियों का लेंगे जायजा

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Friday को मथुरा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा.

खासकर ग्रेटर नोएडा में वे इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचकर आगामी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लेंगे. Chief Minister का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे Lucknow स्थित 5 कालिदास मार्ग से शुरू होगा. वे अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा आगरा के लिए रवाना होंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मथुरा के दीनदयाल धाम फराह पहुंचेंगे. यहां 11:15 बजे से 12:15 बजे तक वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में आयोजित विराट युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

इसके बाद Chief Minister योगी हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:25 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे. यहां से वे कार द्वारा 1:40 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट रवाना होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 1:45 से 2:45 बजे तक Chief Minister ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

गौरतलब है कि 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस ट्रेड शो का तीसरा संस्करण Prime Minister Narendra Modi द्वारा उद्घाटित किए जाने की संभावना है. यही कारण है कि Chief Minister योगी खुद तैयारियों का मुआयना करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. ट्रेड शो के बाद Chief Minister 2:45 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के हेलीपैड से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे. 3 बजे वे गाजियाबाद पहुंचेंगे, जहां दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम में “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम और “भारतवर्ष की स्वर्णाभा Narendra Modi” पुस्तक का विमोचन करेंगे.

इस कार्यक्रम में Chief Minister का ठहराव शाम 6:30 बजे तक रहेगा. इसके बाद वे हिंडन एयरपोर्ट से Lucknow के लिए उड़ान भरेंगे और वापस 5 कालिदास मार्ग, Lucknow पहुंचेंगे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन और Police ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. Chief Minister को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनके साथ एनएसजी कमांडो की टीम भी मौजूद रहेगी. अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि Chief Minister के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.

पीकेटी/डीएससी