ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर . ग्रेटर नोएडा में होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन को लेकर Police प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
आयोजन स्थल एक्सपो मार्ट सेंटर को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी संख्या में Police बल तैनात किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, उद्घाटन समारोह और उसके बाद होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए चार हजार से अधिक Policeकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में आठ डीसीपी, नौ एडीसीपी, 37 एसीपी, 70 निरीक्षक और 150 उपनिरीक्षक के अलावा सैकड़ों सिपाही शामिल होंगे.
इसके साथ ही, भीड़ नियंत्रण और किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की सात कंपनियां भी मौके पर मौजूद रहेंगी. Police प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाते हुए यह निर्णय लिया है कि आसपास के जिलों से भी Police बल मंगाया जाएगा. इसीलिए एक हजार से अधिक Police जवान अन्य जनपदों से बुलाए गए हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था में कमी न आने पाए.
गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि ट्रेड शो अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि, उद्यमी और आगंतुक पहुंचेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा. पूरे आयोजन स्थल और इसके आस-पास के क्षेत्रों को जोन और सेक्टर में बांटकर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा, पार्किंग स्थलों, प्रवेश द्वारों और वीआईपी मार्गों पर भी विशेष चौकसी बरती जाएगी. Friday को उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ स्वयं एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे.
सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, यातायात और प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि उनके दौरे के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी जाएगी. Police प्रशासन ने बताया कि आयोजन स्थल पर cctv कैमरों की निगरानी बढ़ाई जा रही है. साथ ही, एंटी-सबोटाज चेकिंग, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की भी तैनाती होगी. ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संभव कदम उठाए गए हैं.
–
पीकेटी/डीएससी