ग्रेटर नोएडा : निजी कंपनी की बस में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में Thursday की सुबह एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई. उसके बाद चालक ने बस को साइड में रोका और उससे कूदकर अपनी जान बचाई.

गनीमत यह रही कि उस वक्त बस में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था, सवारियां नहीं थीं. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, घटना Thursday सुबह सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई. निजी कंपनी की बस अचानक आग की चपेट में आ गई. जिस वक्त घटना हुई, उस समय बस में सिर्फ चालक मौजूद था और कोई भी यात्री सवार नहीं था.

स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की सूचना Police और फायर विभाग को दी, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तत्काल पहुंच गईं. फायरमैन ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया.

गौतमबुद्ध नगर Police कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र से निजी कंपनी की एक बस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी.

फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. इस घटना के दौरान बस में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था. किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

हालांकि, आग की वजह से बस जलकर राख हो गई और भारी नुकसान पहुंचा है. Police ने बस में आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.

प्रारंभिक अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या फिर इंजन में किसी तरह की तकनीकी खराबी आग लगने की वजह हो सकती है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

पीकेटी/एबीएम