New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिवस पर दुनियाभर से शुभकामनाएं आईं. आम जनता से लेकर अंतरराष्ट्रीय नेताओं और आध्यात्मिक गुरुओं तक, सभी ने Prime Minister को दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की है.
Prime Minister मोदी ने इन शुभकामना संदेशों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश-विदेश से अनगिनत शुभकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं, भावुक हूं. इन संदेशों में जो स्नेह और आशीर्वाद का भाव है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है. आप सब मेरे परिवार हैं और मैं अपने हर परिवारजन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि शुभकामनाओं में जताया गया विश्वास उनके लिए किसी शक्तिपुंज से कम नहीं है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह इन संदेशों को केवल अपने लिए नहीं, बल्कि ‘नए भारत, समृद्ध India और सशक्त भारत’ के लिए आशीर्वाद मानते हैं.
Prime Minister ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हर एक संदेश का जवाब नहीं दे सके, इसके लिए क्षमा चाहते हैं, लेकिन हर शुभेच्छा उनके दिल को छू गई है.
Prime Minister मोदी को विश्व के कई शीर्ष नेताओं ने भी शुभकामनाएं भेजीं और India के साथ अपने मजबूत संबंधों को और गहराने की बात कही.
त्रिनिदाद और टोबैगो की Prime Minister कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सुशासन की सराहना की. उन्होंने पीएम मोदी की उन घोषणाओं का भी धन्यवाद किया, जिनसे त्रिनिदाद की जनता को लाभ हुआ है. इस पर Prime Minister मोदी ने जवाब में लिखा, “आपके गर्मजोशी भरे संदेश के लिए धन्यवाद. India और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच मित्रतापूर्ण संबंध वर्षों से चले आ रहे हैं. मेरी कामना है कि ये संबंध आने वाले समय में और भी मजबूत हों.”
पोप लियो 14वें ने भी Prime Minister मोदी के 75वें जन्मदिवस पर उन्हें वेटिकन सिटी से विशेष आशीर्वाद भेजा. वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में Wednesday को आयोजित हुई पैपल ऑडियंस में लगभग 30,000 लोग शामिल हुए. इस अवसर पर पोप ने Prime Minister मोदी के स्वस्थ और लंबा जीवन होने की प्रार्थना की.
इस दौरान पोप ने भारतीय अल्पसंख्यक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन शृंगला और आईएमएफ की संयोजक प्रो. हिमानी सूद ने किया. पोप ने Prime Minister मोदी की तस्वीर को भी आशीर्वाद दिया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया.
पापुआ न्यू गिनी के Prime Minister जेम्स मारापे ने भी मोदी को शुभकामनाएं दीं, जिसके जवाब में पीएम ने भारत-पापुआ न्यू गिनी के ऐतिहासिक संबंधों की सराहना की.
मॉरिशस के Prime Minister डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी India यात्रा और मेरी मॉरिशस यात्रा ने हमारे रणनीतिक संबंधों को नई गति दी है.
पुर्तगाल के President अंतोनियो कोस्टा और साइप्रस के President निकोस द्वारा भेजे गए शुभकामनाओं पर पीएम मोदी ने दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
–
वीकेयू/डीकेपी