देहरादून, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का नाम ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पूरे देश में करीब एक लाख स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें विशेष रूप से किशोरियों, महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी.
उत्तराखंड के देहरादून में भी इस अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया. इस मौके पर राज्य के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी और Governor लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी नीतियों की प्रशंसा की.
Governor लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi एक दूरदर्शी नेता हैं, जो देश को 2047 तक विकसित India बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. महिलाओं को स्वस्थ, सुरक्षित और सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. जब महिलाएं मजबूत होंगी, तब परिवार और समाज भी मजबूत होगा. इस अभियान से हम इसी दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं.”
उन्होंने सभी से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि यह पहल परिवार और समाज की मजबूती का आधार बनेगी. हर महिला को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए और सम्मानपूर्ण जीवन जीने का अधिकार मिलना चाहिए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों की ओर से Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “उत्तराखंड से Prime Minister मोदी का विशेष लगाव है. उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. पिछले 11 वर्षों में उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास में निरंतर सहयोग दिया है. ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में सभी महिलाओं से आग्रह है कि वे स्वास्थ्य शिविरों में जरूर जाकर अपनी जांच कराएं. उन्होंने कहा, “जब नारी सशक्त होगी, तब परिवार सशक्त होगा, देश सशक्त होगा और प्रदेश भी मजबूती से आगे बढ़ेगा.”
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी इस अभियान की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगभग 2,300 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इन शिविरों में लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों का रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. लक्ष्य है कि 5 लाख से अधिक महिलाएं इन निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में हिस्सा लें.”
धन सिंह रावत ने कहा, “यह अभियान पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर होगा. सभी सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि सफाई कर्मी, पर्यावरण मित्र, पत्रकार और वाहन चालकों के लिए भी विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि हर वर्ग को इस अभियान में शामिल किया जा सके.”
–
वीकेयू/डीएससी