Patna, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में Patna में एक खास और दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां बिहार के Governor मोहम्मद आरिफ खान ने Prime Minister मोदी की तस्वीर को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा के नाती का जन्मदिन भी 17 सितंबर को पड़ता है. इस मौके पर Patna स्थित उनके आवास पर एक पारिवारिक समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में Governor आरिफ मोहम्मद आरिफ खान भी विशेष रूप से शामिल हुए थे. चूंकि 17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi का भी जन्मदिन होता है, इसलिए समारोह स्थल पर पीएम मोदी और उपChief Minister विजय सिन्हा की तस्वीरें भी लगाई गई थीं.
कार्यक्रम में एक दिलचस्प क्षण तब आया, जब Governor ने उपChief Minister के नाती से कहा कि वह Prime Minister मोदी की तस्वीर को केक खिलाए. बच्चे को यह सिखाने के लिए Governor ने खुद Prime Minister की तस्वीर पर केक लगाया और इसके बाद बच्चे ने भी वही किया. यही नहीं, मजाकिया अंदाज में Governor ने विजय सिन्हा की तस्वीर पर भी केक लगाया.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बिहार के Governor ने कहा, “आज के दिन Prime Minister को पूरे देश बधाई देता हूं. हम सभी की कामना है कि वे स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें और इसी मजबूती के साथ देश का नेतृत्व करते रहें. आज India ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यह Prime Minister मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है.”
social media पर भी इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. Prime Minister की तस्वीर को केक खिलाने का यह अंदाज देशवासियों को एक अलग ही भावनात्मक जुड़ाव का एहसास दिला रहा है.
–
वीकेयू/डीकेपी