पीएम मोदी के जन्मदिन पर जोबा माझी ने दी शुभकामनाएं, कहा- ‘उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना’

सिंहभूम, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने Prime Minister के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि वह लगातार देश की सेवा करते रहें.

सांसद जोबा माझी ने कहा, “Prime Minister मोदी का नेतृत्व देश के लिए प्रेरणादायक है. उनकी मेहनत और समर्पण से India नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करती हूं.”

विपक्ष द्वारा Prime Minister के जन्मदिन पर विरोध प्रदर्शन के सवाल पर जोबा मांझी ने कहा, “यह विपक्ष की निजी प्रतिक्रिया है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं केवल अपने क्षेत्र और देश के विकास के लिए काम करने में विश्वास रखती हूं.”

सांसद ने इस दौरान केंद्र Government के हालिया ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने इसे पुरानी योजनाओं का नया रूप करार देते हुए कहा, “महिलाओं के लिए हर साल पोषण पखवाड़ा आयोजित होता रहा है. केंद्र Government की आदत है कि वह पुरानी योजनाओं में नया नाम जोड़कर ब्रांडिंग करती है. यह कोई नई बात नहीं है.”

उन्होंने Government से ठोस और प्रभावी कदम उठाने की अपील की, ताकि महिलाओं और परिवारों का सशक्तिकरण वास्तव में सुनिश्चित हो सके.

इस बीच, सांसद जोबा माझी Wednesday को सरायकेला के कांड्रा रायपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित आजाद क्लब की 50वीं वर्षगांठ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को समाज में एकता और स्वास्थ्य का आधार बताया.

उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा और एकता को भी मजबूत करते हैं.” उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी की अपील की.

एकेएस/एससीएच