पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर 10 लाख पेड़ों का ‘नमो वन’ समर्पित : सीएम भूपेंद्र पटेल

मोरबी, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर Gujarat के मोरबी शहर के मोरबी बांध के पास 10 लाख पेड़ों से तैयार ‘नमो वन’ का Wednesday को Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन किया. इस पर्यावरणीय परियोजना का आयोजन Gujarat Government के वन विभाग, मोरबी पांजरा पोल ट्रस्ट और सद्भावना ओल्ड एज होम के सहयोग से किया गया.

‘नमो वन’ को जोधपुर नदी के किनारे बसाया गया है, जो आने वाले समय में हरियाली और ऑक्सीजन का एक बड़ा स्रोत बनेगा.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi को उनके जन्मदिन पर मोरबी से सबसे बड़ी और अनोखी शुभकामनाएं दी गई हैं. ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा तो हर कोई करता है, लेकिन इसका समाधान सिर्फ बातों से नहीं, पेड़ों से होगा. Gujarat हरित क्षेत्र के मामले में देश में पहले स्थान पर है और इसे और बढ़ाने के लिए Government जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी.”

Chief Minister ने यह भी बताया कि कोविड काल ने सभी को पर्यावरण और ऑक्सीजन की असली अहमियत समझा दी है. बदलते मौसम और बारिश के असंतुलन के पीछे ग्लोबल वार्मिंग की भूमिका है. ऐसे में वर्षा जल संचयन और हरित पट्टी को बढ़ावा देना आज की सबसे बड़ी जरूरत है.

Government ने इसके लिए ‘कैच द रेन’ अभियान के अंतर्गत Gujarat के सभी विधायकों को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई है ताकि वर्षा जल संरक्षण के कामों को तेजी से किया जा सके.

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया. Chief Minister ने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि यह कार्य प्रकृति की सेवा का बेहतरीन उदाहरण है.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Gujarat Government के वन विभाग ने मोरबी पंजरापोल ट्रस्ट और सद्भावना वृद्धाश्रम के साथ मिलकर जोधपुर नदी के किनारे तैयार किए गए India के सबसे बड़े 10 लाख वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया है. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस पर्यावरण संरक्षण परियोजना का उद्घाटन Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर हुआ. इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया. इस प्रकृति सेवा कार्य से जुड़े सभी लोगों को बधाई.”

वीकेयू/डीकेपी