jaipur, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमेशा महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘सशक्त नारी, सशक्त परिवार’ के मंत्र के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने का अनमोल उपहार दिया है. मैं उनके इस प्रयास के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.
jaipur में मीडिया से बातचीत के दौरान Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Prime Minister Narendra Modi की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आज का कदम भी इसका प्रमाण है. पीएम मोदी का सपना है कि हर योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे. वे निरंतर अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं. जब महिला सशक्त होगी, तो देश, समाज और प्रदेश सशक्त होंगे.
सीएम शर्मा ने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने India के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं. एक विकास पुरुष के रूप में, वे लगातार देश के विकास के लिए समर्पित हैं. हम उनकी सभी परिकल्पनाओं को जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं. पीएम मोदी के ‘स्वदेशी’ के नारे ने India के नए और शक्तिशाली स्वरूप को सुनिश्चित किया है. पूरा India अब विकसित India की परिकल्पना को साकार करने के लिए तैयार है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर jaipur में प्रथम पूज्य श्री मोती डूंगरी गणेश जी महाराज के पावन दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. श्री गणेश जी की असीम कृपा व Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित करता रहे, यही मंगलकामना है.
Rajasthan की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को परिवार का अभिन्न अंग मानकर उनके सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सेवा पखवाड़े के माध्यम से गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता की है, जो काबिल-ए-तारीफ है. इस पहल से महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का संदेश मिला है. स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार बनेगा.
दीया कुमारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने दो महत्वपूर्ण बातें की हैं, महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वदेशी को अपनाने की अपील. हम भी सेवा पखवाड़े के जरिए इस दिशा में काम कर रहे हैं और सभी से स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हैं.
–
डीकेएम/डीएससी