Dubai , 17 सितंबर . India के खिलाफ मैच के दौरान ‘नो हैंडशेक’ विवाद के बाद Pakistan ने आईसीसी से शिकायत की थी. अपनी शिकायत में Pakistan ने कहा था कि ‘नो हैंडशेक’ में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका थी. Pakistan ने पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग आईसीसी से की थी और ऐसा न होने की स्थिति में एशिया कप से बहिष्कार करने की धमकी दी थी. Wednesday को Dubai में Pakistan एशिया कप में यूएई के खिलाफ उतरी है. रेफरी पाइक्रॉफ्ट को भी आईसीसी ने हटाया नहीं है. फिर, Pakistan का खेलना संभव कैसे हुआ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई और Pakistan मैच से पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पीसीबी से भारत-Pakistan मैच के दौरान हुए विवाद के लिए माफी मांगी. पीसीबी के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने गलतफहमी को विवाद का कारण बताया.
पीसीबी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और कप्तान सलमान अली आगा के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बैठक में Pakistan टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा, कप्तान आगा और कोच हेसन पाइक्रॉफ्ट से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी से वसीम खान भी मौजूद थे.
पाइक्रॉफ्ट के माफी मांगने के बाद पीसीबी ने यूएई के खिलाफ Pakistan क्रिकेट टीम को खेलने की अनुमति दी.
Pakistan-यूएई का मैच शुरू हुआ. मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे न होकर 8:30 में हुआ और मैच 8 बजे की जगह 9 बजे शुरू हुआ.
Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से यह दावा करते हुए एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग की थी कि उन्होंने ने ही Pakistan टीम के कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि टॉस के समय कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाया जाएगा. हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि Pakistan क्रिकेट बोर्ड को शिकायत का अधिकार है, लेकिन रेफरी की इसमें कोई भूमिका नहीं है. आईसीसी ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था.
–
पीएके/