राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है: विजय सिन्हा

Patna, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ हाल ही में बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एआई वीडियो के मामले में Patna हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए दावा किया कि उन्हें भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है.

से बातचीत में उन्होंने Patna हाईकोर्ट के निर्देश का सम्मान करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में किसी के माता-पिता का अपमान नहीं किया जाता. कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद अब एआई वीडियो बनाकर अपने संस्कारों का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोगों को क्या हो गया है? विदेशी संस्कृति से प्रभावित राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति अपनाने में कठिनाई हो रही है. India में रहकर भारतीय संस्कारों को क्यों नहीं अपनाया? इस तरह का एआई वीडियो क्यों बनाया गया? अब कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

राजद नेताओं के ‘भूरा बाल साफ करो’ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि राजद खुद ही गायब हो जाएगी. हम ‘भूरा बाल’ के साथ-साथ ‘काला बाल’ का भी सम्मान करते हैं. लेकिन बिहार में जाति-आधारित भ्रष्टाचार को समाप्त करने का हम दृढ़ संकल्प लेते हैं. भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सिन्हा ने Prime Minister Narendra Modi के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र का हवाला देते हुए कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजद के मंसूबों को नाकाम करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह संगठनात्मक कार्यों के लिए आ रहे हैं. बिहार में दो जगहों शाहाबाद और बेगूसराय में संगठन सदस्यों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है.

Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि देश के Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर पड़ता है. जिस तरह से वे भगवान विश्वकर्मा के वंशज के रूप में गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और राष्ट्र के गौरव, सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा को बढ़ा रहे हैं, वह न केवल वर्तमान के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायी है.

डीकेएम/डीएससी