पीएम मोदी के जन्मदिन पर सिंगरौली में रक्तदान शिविर, 75 लोगों ने किया रक्तदान

सिंगरौली, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में Madhya Pradesh के सिंगरौली के जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 75 लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर से पहले, Madhya Pradesh Government में मंत्री संपतिया उइके ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए एक स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान की गई और उन्हें उनके स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए. यह स्टॉल ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत लगाया गया था.

इसके बाद मंत्री ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया और सभी के साथ Prime Minister नेशनल पार्क उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.

मंत्री संपतिया उइके ने कहा, “Prime Minister मोदी ने अपने जन्मदिन पर Madhya Pradesh को करोड़ों रुपए की सौगातें दी हैं. उन्होंने विशेष रूप से ‘Prime Minister मित्र पार्क योजना’ के तहत Madhya Pradesh के धार जिले को मिली पहली सौगात के लिए Prime Minister और प्रदेश के Chief Minister का आभार व्यक्त किया.”

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें लोगों को विभिन्न तरह की Governmentी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.

संपतिया उइके ने कहा कि Prime Minister मोदी का 75वां जन्मदिन है, इसलिए आज 75 लोगों ने रक्तदान किया है. इससे आने वाले समय में दूसरों की जान बचाई जा सकती है.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में सात जगह पीएम मित्र पार्क बनाया जा रहा है. सबसे पहले इसकी शुरुआत Madhya Pradesh से हो रही है. यह योजना पूरे Madhya Pradesh के लोगों के लिए लाभकारी होगी.

कार्यक्रम में जिले की प्रभारी और पीएचई मंत्री संपतिया उइके और ग्राम पंचायत राज्य विकास मंत्री राधा सिंह सहित कई विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

एसएके/एएस