Mumbai , 17 सितंबर . Union Minister रामदास आठवले ने Prime Minister Narendra Modi को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि Prime Minister 100 वर्ष तक सक्रिय रहकर सेवा करेंगे तथा 2029-2034 के Lok Sabha चुनाव में भी विजयी होकर अगले 10 वर्ष तक देश का नेतृत्व करेंगे.
मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister रामदास आठवले ने कहा कि वे एक लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने किया है India का विकास, वही बिखेर रहे हैं प्रगति का प्रकाश.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी India की जनता से गहराई से जुड़े हैं. उनका हर व्यक्ति से आत्मीय संबंध है, यही कारण है कि मैं उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा हूं. उनके नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है और हम Pakistan की हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. यह गौरव का दिन है, क्योंकि Prime Minister ने 75 वर्ष पूरे किए हैं. मुझे विश्वास है कि वे 100 वर्ष तक देश की सेवा करेंगे और 2029 व 2034 के Lok Sabha चुनावों में विजयी होकर Prime Minister के रूप में नेतृत्व प्रदान करेंगे.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पर कहा कि बीच में थोड़ी गड़बड़ी हुई थी, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि India उनका एक अच्छा मित्र है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस पर बधाई दी है और कहा कि India के साथ उनके संबंध मजबूत बने रहेंगे.
Union Minister ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी हैं, और हमारे नजदीकी संबंध बरकरार हैं.
पीएम मोदी को बधाई देते हुए आठवले ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे, व्यापार में वृद्धि होगी तथा India तीसरी बड़ी शक्ति में से एक बनेगा, मेरा पूर्ण विश्वास है.
पीएम मोदी से मुलाकात का एक किस्सा शेयर करते हुए Union Minister रामदास आठवले ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे Political जीवन में कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है, लेकिन पहली बार जब Prime Minister Narendra Modi से मिला, तो अनुभव ही अलग था. उस समय उन्होंने मुझसे कुछ बातें मराठी में कीं. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि वे कितनी आत्मीयता से संवाद करते हैं और Maharashtra की संस्कृति का कितना आदर करते हैं.
आठवले ने कहा कि उस मुलाकात में उन्होंने मुझे भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मराठी पुस्तक उपहार में दी. तभी मुझे महसूस हुआ कि वे सचमुच विचारों को पढ़ने और समझने वाले नेता हैं. आज उनके नेतृत्व में देश ने सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के लिए बड़े कदम उठाए हैं और India को दुनिया में नई पहचान दिलाई है. उनके 75वें जन्मदिन पर मैं दिल से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
–
डीकेएम/डीएससी