पीएम मोदी के जन्मदिन पर अहमदाबाद में रक्तदान अभियान में शामिल हुए विवेक ओबेरॉय

Ahmedabad, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर Ahmedabad में सबसे बड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (एबीटीवाईपी) ने किया. यहां Bollywood Actor विवेक ओबेरॉय ने सबसे पहले रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आने को प्रेरित किया. 

Ahmedabad के Narendra Modi स्टेडियम में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 में रक्तदान करके Actor ने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन को यादगार बनाया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस अभियान में 75 देशों, 7,500 केंद्रों और 75,000 पहली बार रक्तदान करने वालों ने हिस्सा लिया. Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने विवेक ओबेरॉय के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदाताओं को प्रेरित किया.

इस मौके पर विवेक ओबेरॉय ने कहा, “11 साल पहले 2014 में हमने एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. Prime Minister मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज हमारा लक्ष्य अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है. पीएम मोदी एक महान व्यक्तित्व हैं और हम सभी के लिए, खासकर India के युवाओं के लिए, एक प्रेरणा हैं. इसलिए आज राष्ट्र के लिए समर्पित इस व्यक्ति के सम्मान में हम एक छोटे से उपहार के रूप में रक्तदान कर रहे हैं.”

एबीटीवाईपी के महारक्तदान अभियान में अपनी भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए विवेक ने कहा, “हमारे Prime Minister के अथक प्रयास और निस्वार्थ उदाहरण हम सभी को एक महान कार्य में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं. जैसा कि पीएम Narendra Modi ने दिखाया है, सच्चा नेतृत्व सेवा में निहित है, और रक्तदान दयालुता का सर्वोच्च कार्य है, एक जीवन रेखा जो अनगिनत लोगों की जान बचा सकती है. इस वैश्विक पहल का नेतृत्व करने के लिए एबीटीवाईपी का मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जो हमारे ब्लड बैंकों को एक महत्वपूर्ण सेवा में बदलने और हमें 2047 तक Prime Minister मोदी के विकसित India के सपने के करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”

इस पहल से प्रेरित होकर Prime Minister मोदी ने एक भावपूर्ण पत्र लिखा, जिसमें लिखा था: “सदियों से सेवा हमारे समाज और संस्कृति का मार्गदर्शक सिद्धांत रही है. ‘सेवा परमो धर्म:’ न केवल एक आदर्श रहा है, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग भी रहा है. जैसे-जैसे India 2047 तक ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जैसी संस्थाओं का योगदान इस प्रयास में महत्वपूर्ण होगा.”

जेपी/एएस