पीएम मोदी के जन्मदिन पर झारखंड में राज्यपाल और सीएम ने की ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत

रांची, 17 सितंबर . Jharkhand के Governor संतोष कुमार गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन ने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर Wednesday को शुरू हुए देशव्यापी ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान को राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है.

अभियान की शुरुआत के मौके पर रांची के सदर अस्पताल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Governor संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने पिछले एक दशक में सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है.

उन्होंने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है और सशक्त परिवार ही सशक्त India का निर्माण करता है.” Governor ने कहा कि इस अभियान के तहत Jharkhand के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से लेकर जिला अस्पतालों तक स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, पंचायत सदस्यों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया दीदियों और मीडिया से इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया.

इस मौके पर Chief Minister हेमंत सोरेन ने भी Prime Minister को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभियान Jharkhand की आधी आबादी के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के बीच एनीमिया और कुपोषण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है और बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग की जा रही है. Chief Minister ने कहा कि आज महिलाएं शिक्षा, खेल और अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. राज्य Government भी आधी आबादी के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है.

उन्होंने विश्वास जताया कि स्वस्थ, पोषित और सुरक्षित महिलाएं न केवल मजबूत परिवार की नींव रखेंगी बल्कि राज्य और देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. सोरेन ने कहा कि हमारी आधी को शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक रूप में मजबूती मिलेगी तो समाज, राज्य और देश आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, Jharkhand के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

एसएनसी/एएस