New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई और Prime Minister Narendra Modi की लंबी आयु के लिए दुआ मांगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि हम सभी लोग हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर आए हैं. Prime Minister के जन्मदिन पर हमने उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की है. उन्होंने कहा कि वे ऐसे ही मुल्क को चलाते रहें और मुल्क में अमन शांति बनी रहे.
भाजपा नेता ने कहा कि आज India ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. सब समाज के लोग आज उनका जन्मदिन मना रहे हैं क्योंकि वह हिंदुस्तान के Prime Minister हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में India तेजी से विकास कर रहा है और आगे भी India लगातार विकास के पथ पर चलता रहेगा.
भाजपा नेता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके दिल में India बसता है और हर भारतवासी के दिल में वो बसते हैं. देश और देशवासियों के कल्याण के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित कर रहे हैं. हम सभी के चहेते Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की दिल की गहराई से बधाई और शुभकामनाएं. आपको लंबी आयु मिले और आप हमेशा स्वस्थ रहें.
Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के नायब सज्जादानशीन फरीद अहमद निजामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हम Prime Minister मोदी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हैं. उनके लिए हमने विशेष दुआ की है. दरगाह पर हर शख्स के लिए दुआ की जाती है और पीएम मोदी की सलामती व दीर्घायु के लिए भी चादर चढ़ाई गई है.
उन्होंने कहा कि यूं तो यहां हर शख्स के लिए चादर चढ़ाई जाती है, लेकिन पीएम मोदी हमारे लिए खास हैं; वे देश के Prime Minister हैं. उनके नेतृत्व में India तरक्की कर रहा है, हम उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं.
वक्फ पर Supreme court के अंतरिम फैसले पर उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस बात को विरोध जताया था कि वक्फ में संशोधन ठीक नहीं है. हालांकि, अभी अंतरिम फैसला है. जब कोर्ट का अंतिम फैसला आएगा तभी इस पर ज्यादा कुछ कह सकते हैं.
–
डीकेएम/एएस