अमेठी, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के अमेठी में ‘सेवा संकल्प और सुशासन’ दिवस मनाया गया. जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
उत्तर प्रदेश Government में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. उन्होंने जिला पंचायत रिसर्च सेंटर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई Prime Minister Narendra Modi के जीवन और कार्यों पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया. जिसमें 75 भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम लोग स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों के माध्यम से Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन मना रहे है. हम लोग Prime Minister के सपने को साकार करने में लगे हुए है.”
सतीश चंद्र शर्मा ने कहा, “यह प्रदर्शनी माननीय Prime Minister के संघर्षमय जीवन, राष्ट्र सेवा के संकल्प और अदम्य कार्यशक्ति का प्रेरक दर्पण है. निस्संदेह, ऐसी प्रदर्शनी नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगी.”
उन्होंने कहा कि Government की तरफ से जनता के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे जल्द से जल्द देश और प्रदेश का विकास हो सके. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर चल रहा है.
शर्मा ने कहा कि सुबह से ही भाजपा नेताओं ने जिले में कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाए. इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है, जिनकी देखरेख में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम लोगों के साथ मिलकर उनकी सहायता कर रहे हैं.
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डीएम संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित और अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
–
एसएके/एएस