शाहिद अफरीदी के बयान पर सियासी दंगल, लॉकेट चटर्जी बोलीं- राहुल गांधी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

New Delhi, 17 सितंबर . Pakistan के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसके बाद India में सियासी दंगल शुरू हो गया. शाहिद अफरीदी के मुताबिक India Government हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है, लेकिन राहुल गांधी की मानसिकता बहुत सकारात्मक है. इस बयान के बाद भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि राहुल गांधी को Pakistan चले जाना चाहिए.

लॉकेट चटर्जी ने Thursday को से कहा, “राहुल गांधी को Pakistan चले जाना चाहिए. जब घाटी में आतंकी हमला हुआ, जब ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, उस वक्त राहुल गांधी ने देश पर भरोसा करने के बजाय Pakistan पर भरोसा किया. ऐसे में उन्हें Pakistan चले जाना चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि एक चैनल के साथ बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा था, “India Government सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है. यह बहुत ही खराब मानसिकता है. राहुल गांधी की मानसिकता बहुत सकारात्मक है. वह बातचीत में भरोसा करते हैं. वह दुनिया के साथ चलना चाहते हैं. क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप एक और इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो.”

Pakistan और India के बीच Sunday को Dubai में एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला गया था, जिसमें Pakistan को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया, जिससे Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तिलमिला गया है.

पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने दोनों देशों के कप्तानों को एक-दूसरे के साथ हाथ न मिलाने को कहा था. इसी के साथ बोर्ड ने यह तक कह दिया कि अगर एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी के पद से नहीं हटाया गया, तो Pakistanी टीम अगले मुकाबले का बहिष्कार करेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने Pakistan-यूएई के बीच आगामी मुकाबले के लिए रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी चुना है.

आरएसजी