प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना : मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक सहारा

नालासोपारा, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं. Maharashtra के नालासोपारा निवासी मध्यमवर्गीय परिवार के कृष्ण कुमार दुबे और उनकी पत्नी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

Prime Minister मोदी द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना से कृष्ण कुमार दुबे जुड़े हैं, उन्होंने इस योजना को मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक सुरक्षा का मजबूत आधार बताया. उन्होंने कहा कि यह योजना हमारे जैसे लोगों के लिए वरदान है. मैं इसके लिए Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.

से बातचीत में कृष्ण कुमार दुबे ने अटल पेंशन योजना से जुड़कर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि वे एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस योजना की जानकारी बैंक से प्राप्त की और तुरंत इसमें शामिल हो गए. वे प्रतिमाह 1,000 रुपये जमा कर रहे हैं ताकि बुढ़ापे में आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें.

दुबे ने कहा कि यह योजना मध्यमवर्गीय लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इससे भविष्य सुरक्षित महसूस होता है. मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे इस Governmentी योजना का लाभ अवश्य उठाएं.

उन्होंने आगे बताया कि इस योजना ने न केवल उनके भविष्य को सुरक्षित किया, बल्कि Governmentी योजनाओं को अपनाने से जीवन में स्थिरता और आत्मविश्वास भी बढ़ा है.

Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर दुबे परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दी. कृष्ण कुमार ने Prime Minister के लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

प्रीति दुबे ने पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि हम सबकी उम्र Prime Minister मोदी को लग जाए, ताकि वे लंबे समय तक देश की सेवा करते रहें. वे देश के लिए शानदार कार्य कर रहे हैं और हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं. मेरे पति कृष्ण कुमार पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं, जिससे हमें भविष्य की चिंताओं से मुक्ति मिली है. मैं देशवासियों से अपील करती हूं कि वे भी ऐसी योजनाओं से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें.

डीकेएम/एएस