भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर शाइना एनसी बोलीं, ‘यूएस ने माना हमारा महत्व’

Mumbai , 17 सितंबर . भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर रिश्ते सुधर रहे हैं. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू होने पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यह मान लिया है कि व्यापारिक भागीदार के तौर पर India कितना महत्वपूर्ण है.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए किसी सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने Prime Minister मोदी को अपना ‘महान मित्र’ बताते हुए कहा कि वह उनसे बात करेंगे.

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने से बातचीत में कहा, “अमेरिका ने India को एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार के रूप में मान्यता दी है और यह समझा है कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल केवल India या अमेरिका तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अन्य देशों तक भी विस्तारित हो सकती है. जितनी जल्दी वे इसे समझेंगे, उतना ही बेहतर होगा.”

शाइना एनसी ने Prime Minister Narendra Modi को 75वें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, “हमारे Prime Minister ने देश के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक समर्पित कर दी है. तेरापंथ युवक परिषद, दक्षिण Mumbai , जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन और शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से हमने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, जो India के लिए अपना योगदान देने वाले व्यक्ति (Prime Minister) को समर्पित है.”

कांग्रेस सांसद प्रणिता शिंदे के बयान पर शाइना एनसी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “हम उन लोगों का स्वागत करते हैं जिन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं, क्योंकि ये दिल से दी गई प्रार्थनाएं हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी के सदस्य घटिया बयान देते हैं, उन्हें गंभीरता से आत्ममंथन करना चाहिए, क्योंकि India की 140 करोड़ की आबादी पीएम मोदी के सम्मान में खड़ी है.”

पूर्व Pakistanी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने पर शिवसेना नेता ने कहा, “India को Pakistan या किसी पूर्व Pakistanी क्रिकेटर से कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हमारे पास 140 करोड़ नागरिकों का समर्थन है, जो काफी है.”

एफएम/