‘ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है’, मध्य प्रदेश के धार में पीएम मोदी का पाकिस्तान पर कड़ा संदेश

धार, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Pakistan को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ये नया India है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं. ये नया India है, ये घर में घुसकर मारता है. Prime Minister मोदी Madhya Pradesh के धार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Prime Minister मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “Pakistan से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया. हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही Pakistan को घुटनों पर ला दिया. अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक Pakistanी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है.”

उन्होंने सेना के शौर्य की सराहना करते हुए आगे कहा, “17 सितंबर के दिन ही देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा इच्छाशक्ति का उदाहरण देखा था. भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षा कर India के गौरव को फिर से स्थापित किया था.”

पीएम मोदी ने कहा, “देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को, सेना के इतने बड़े शौर्य को, कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी Government ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर ​कर दिया. हमने India की एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है.”

Prime Minister मोदी ने Madhya Pradesh के धार में Wednesday को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियान का शुभारंभ किया. कौशल निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं विश्वकर्मा जयंती पर आदरपूर्वक प्रणाम करता हूं.

उन्होंने कहा, “विश्वकर्मा जयंती के दिन एक बड़ी औद्योगिक शुरुआत होने जा रही है. देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास यहां (धार) हुआ है. इस पार्क से India की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. इस टेक्सटाइल पा​र्क से हमारे युवकों और युवतियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूं.”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान को लेकर कहा कि यह माताओं-बहनों को समर्पित है. उन्होंने कहा, “हमारा मकसद है- एक भी महिला, जानकारी या संसाधनों के अभाव में बीमारी का शिकार न हो.”

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित होते India में हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को जितना संभव हो सके, कम करना ही है. इसी उद्देश्य से वर्ष 2017 में Prime Minister मातृ वंदना योजना शुरू की गई. इस योजना के अंतर्गत पहली संतान होने पर 5 हजार रुपए और दूसरी बेटी के जन्म पर 6 हजार रुपए सीधे बैंक खाते में दिए जाते हैं. अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को Prime Minister मातृ वंदना योजना का लाभ मिल चुका है. अब तक 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि मेरी माताओं बहनों के खातों में पहुंच चुकी है.

डीसीएच/