अजमेर, 17 सितंबर . अजमेर शरीफ दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने Prime Minister Narendra Modi को 75वें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने पीएम मोदी के स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की.
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने से बातचीत में कहा, “आज देश के लोग Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन मना रहे हैं. मैं इस विशेष दिन पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. मैं उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.”
उन्होंने कहा, “पूरा देश Prime Minister का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रहा है. इस दिन उनके लिए दुआएं की जाती हैं और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जो पीएम मोदी के प्रति सेवा भाव को दर्शाता है. Prime Minister देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर चल रहे हैं और उनके रहते हुए नए India की तरफ कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है. नया India किसी के दबाव में काम नहीं करता है बल्कि आंख से आंख मिलाकर बात करता है. उनकी नेतृत्व क्षमता ने India को मजबूत बनाया है और यही कारण है कि वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं.”
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने Prime Minister की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी यही कामना है कि पीएम मोदी देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं, ताकि India पहले की तरह फिर से महान देश बन सके. पीएम मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है, तब से वे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं. वे देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वे मुस्लिमों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप देखना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी चाहते हैं कि हर समाज के बच्चे पढ़ें और देश तथा अपने परिवार के काम आ सकें.”
–
एफएम/