मोदी सरकार की योजनाएं : 11 वर्ष 11 स्कीम.. जिनसे बदली देश के आम नागरिक की जिंदगी

New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को 75 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. वह बीते 11 वर्षों से देश के Prime Minister हैं. उन्होंने अपने अब तक कार्यकाल में देश के आम नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की हैं, जिसमें पीएम जनधन योजना से लेकर मुफ्त इलाज की योजनाएं शामिल हैं.

पीएम जनधन योजना: देश में हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए 28 अगस्त 2014 को पीएम जनधन योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत शून्य बैलेंस वाले खाते खोले जाते हैं और साथ ही रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है. इसमें खाताधारक को 10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. अब तक पीएम जनधन योजना में 56.38 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं.

पीएम सड़क सुरक्षा बीमा योजना: केंद्र Government की ओर से इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी. इस योजना के तहत Government 18 से 70 वर्ष तक की आयु के लोगों को 2 लाख रुपए तक का बीमा उपलब्ध कराती है. वहीं, आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपए तक का कवर मिलता है.

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना: इस योजना को Prime Minister Narendra Modi के पहले कार्यकाल में 9 मई 2015 को शुरू किया गया था. इसमें 18 से 50 वर्ष तक के व्यक्ति को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर दिया जाता है.

पीएम आवास योजना: देश में सभी को पक्का घर देने के उद्देश्य से मोदी Government ने 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी. Government ने योजना की सफलता को देखते हुए, इसका विस्तार 2029 तक कर दिया.

अटल पेंशन योजना: देश के नागरिकों में सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से Government ने 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन के दायरे में लाना था. इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु के नागरिक पेंशन खाता खोल सकता हैं और नियमित योगदान देकर वह 60 वर्ष के बाद 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की प्रति माग पेंशन नियमित रूप से ले सकते हैं.

पीएम उज्ज्वला योजना : देश में गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से राहत देने के लिए, मोदी Government ने 1 मई 2016 को पीएम उज्ज्वला योजना शुरू की थी. इसके तहत गरीब परिवारों को Government की ओर से फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं. 1 जुलाई 2025 तक देशभर में करीब 10.33 करोड़ उज्ज्वला कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

आयुष्मान India योजना: देश में गरीब लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के लिए Government ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान India योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए का इलाज करा सकता है. वहीं, 11 सितंबर 2024 को इस योजना का विस्तार सभी 70 वर्ष और उससे अधिक की आयु के लिए किया गया, चाहे उनकी आय कितनी भी हो.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना: देश में छोटे और सीमांत किसानों को सीधी आर्थिक मदद देने के लिए मोदी ने Government ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत Government तीन अलग-अलग किस्तों में 6,000 रुपए की सालाना मदद किसानों को देती है.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना: देश में गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Government ने 26 मार्च 2020 को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जाता है.

पीएम विश्वकर्मा योजना : देश में कारीगरों और शिल्पकारों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए मोदी Government ने 17 सितंबर 2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत Government 41,188 करोड़ रुपए के 4.7 लाख लोन कारीगरों और शिल्पकारों को दे चुकी है.

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: देश में लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से Government ने 15 फरवरी 2024 को इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत Government सोलर पैनल लगवाने पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी देती है.

एबीएस/