New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर विश्व के विभिन्न देशों के नेताओं और राजदूतों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इन संदेशों में India के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की इच्छा व्यक्त की गई.
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और रूस के प्रतिनिधियों ने social media और आधिकारिक बयानों के माध्यम से पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की.
न्यूजीलैंड के Prime Minister क्रिस्टोफर लक्सन ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश साझा कर पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मेरे मित्र पीएम मोदी को नमस्कार. न्यूजीलैंड के सभी मित्रों की ओर से आपको 75वें जन्मदिन की बधाई. इस तरह की उपलब्धि आपके नेतृत्व की बुद्धिमत्ता को दर्शाती है, क्योंकि आप 2047 तक India को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मार्गदर्शन करना चाहते हैं. मैं न्यूजीलैंड के India के साथ और अधिक साझेदारी करने के लिए उत्साहित हूं.”
ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister एंथनी अल्बनीज ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “मेरे मित्र Prime Minister मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ऑस्ट्रेलिया को India के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है. हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं. मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा करता हूं.”
इजरायल के India राजदूत रूवेन आजार ने हिंदी और अंग्रेजी में संदेश देते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi को इजरायल और हमारे New Delhi स्थित दूतावास की ओर से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. भारत-इजरायल मित्रता और मजबूत हो.”
इजरायल के पूर्व मिडवेस्ट इंडिया कौंसल जनरल कोबी शोशानी ने कहा, “पीएम Narendra Modi को 75वें जन्मदिन की बधाई, जो 17 सितंबर 1950 को पैदा हुए, उसी दिन जब India ने इजरायल को मान्यता दी.”
यूएई के India राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने अपने संदेश में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर सफलता की कामना करता हूं. विश्वास है कि यूएई-India की साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी.”
रूस के India राजदूत डेनिस अलीपोव ने ‘एक्स’ पर हिंदी में पोस्ट कर कहा, “India के Prime Minister Narendra Modi को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. रूस-India की दशकों पुरानी मैत्री को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके अमूल्य योगदान के लिए हम आभारी हैं. कामना है कि देश और दुनिया की भलाई करने वाले हर काम में उनको सफलता मिलती रहे.”
–
डीसीएच/एबीएम