New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है. जहां एक ओर आम जनता से लेकर Political हस्तियां अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रही हैं, वहीं देश की फिल्म इंडस्ट्री भी पीएम मोदी के इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों ने Prime Minister मोदी के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं.
तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय Actor विजय देवरकोंडा ने Prime Minister मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए लिखा, ”हमारे माननीय Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं. आप स्वस्थ रहें और आने वाले कई वर्षों तक यूं ही ऊर्जा से भरपूर रहें.”
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार कोनिडेला चिरंजीवी ने भी Prime Minister मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, माननीय Prime Minister Narendra Modi जी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, शक्ति और शांति प्राप्त हो ताकि आप India को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें.”
दक्षिण के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रजनीकांत ने भी अपने शुभकामना संदेश में Prime Minister के प्रति गहरा सम्मान जाहिर किया. उन्होंने लिखा, ”सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और India का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं.”
राम चरण ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारे माननीय Prime Minister Narendra Modi जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें.”
इनके अलावा, मलयालम सिनेमा के दिग्गज Actor मोहनलाल ने लिखा, “हमारे माननीय Prime Minister Narendra Modi जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और हमारे देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर शक्ति प्रदान करें.”
–
पीके/एबीएम