नालंदा, 16 सितंबर . बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने Tuesday को Chief Minister नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार Government हमारी नीतियों को नकल करने में लगी है.
तेजस्वी यादव ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब वह नहीं रहे, जो कभी पीएम मोदी की थाली खींच लेते थे. अब उन्हें उनके पैर छूने पड़ते हैं. उन्हें भाजपा ने हाईजैक कर लिया है और आज बिहार को दिल्ली से दो Gujaratी चला रहे हैं.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बिहार अधिकार यात्रा’ बेरोजगार युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा किसी पार्टी की नहीं, बल्कि जनता के हक और अधिकार की आवाज है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार Government उनकी नीतियों और घोषणाओं की नकल कर रही है. उन्होंने कहा, “हमने जब 5 लाख नौकरियां दीं, तब इन्हें भी रोजगार की याद आई. हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, डोमिसाइल नीति और पेंशन बढ़ाने की बात की, तो Government भी वही दोहराने लगी. ये Government नकलची है.”
तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी Government आने पर हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे और गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा.
Government पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने जनता से पूछा, “जरा दिल पर हाथ रखिए, क्या किसी थाना या ब्लॉक में बिना घूस दिए काम हो जाता है?” उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल में डाला जा रहा है, जबकि Police खुद शराब बिकवा रही है.
तेजस्वी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “हम बच्चों को कलम देते हैं, वे तलवार बांटते हैं. हम जोड़ने की बात करते हैं, वे तोड़ने की.” उन्होंने कहा कि पत्रकार की पिटाई पर सब चुप हैं, क्योंकि भाजपा Government के मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “अगर हमारे राज में ऐसा होता, तो अब तक जंगलराज का हल्ला मच गया होता.” तेजस्वी यादव ने जनता से ‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई’ वाली Government बनाने को कहा.
–
वीकेयू/डीएससी