इंदौर, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Wednesday यानी 17 सितंबर को इंदौर पहुंचने के बाद धार जिले की बदनावर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर वह ‘पीएम मित्र पार्क’ का भूमि पूजन करेंगे. Chief Minister मोहन यादव ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी और कहा कि यह पार्क प्रदेश के विकास और किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित होगा.
Chief Minister मोहन यादव ने मीडिया वार्ता में बताया कि अंग्रेजों और राजाओं के समय इंदौर, उज्जैन, रतलाम और ग्वालियर में कॉटन मिलें संचालित होती थीं, जिनसे बड़े पैमाने पर रोजगार मिलता था. लेकिन कांग्रेस Governmentों की उपेक्षा के कारण मिलें बंद हो गईं. अब प्रदेश Government कपास की खेती को प्रोत्साहन देकर प्रदेश को फिर से “कॉटन कैपिटल” बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी उद्देश्य से बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि करीब 2158 एकड़ में बनने वाला यह पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रेडीमेड गारमेंट इकाइयों तक की व्यवस्था की जाएगी. पार्क में 23 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. Chief Minister ने कहा कि इस परियोजना से प्रदेश के छह लाख से अधिक किसानों को सीधा लाभ होगा और एक लाख से अधिक युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही, धार से तैयार कपड़े सीधे ग्लोबल मार्केट तक पहुंचेंगे.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi इस अवसर पर “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान और पोषण अभियान की भी शुरुआत करेंगे. सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और आम नागरिकों की निशुल्क जांच की जाएगी. इसके साथ ही संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
Chief Minister ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि देशभर के सात पीएम मित्र पार्कों में से पहला पार्क बदनावर में स्थापित हो रहा है.
–
एएसएच/एएस