फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी का खुलासा, झारखंड सीआईडी ने नागपुर से दो आरोपियों को पकड़ा

रांची, 16 सितंबर . Jharkhand Police के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये ठगने के मामले में सीआईडी की साइबर क्राइम यूनिट ने Maharashtra के नागपुर से दो आरोपियों, जयंत ताराचंद और अजय रामभरोसे, को गिरफ्तार किया है.

Police के अनुसार, 4 अगस्त को साइबर क्राइम Police स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप और गूगल सर्च के माध्यम से एनजे फायनांसियल रिसर्च नामक फर्जी कंपनी का विज्ञापन दिखाया गया. विज्ञापन में आकर्षक निवेश योजनाओं के जरिए जल्दी और ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया था.

पीड़ित ने बताया कि उसे एचएनएसी ऐप पर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें कम समय में ही 5 से 10 गुना मुनाफे का झूठा वादा किया गया था. इस झांसे में आकर पीड़ित ने 23 लाख रुपए निवेश किए, जिसे आरोपियों ने अवैध तरीके से अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया.

सीआईडी ने बताया कि जांच में पाया गया कि आरोपियों ने पीड़ितों को अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में पैसे जमा करवाने के लिए उकसाया. Police ने इन खातों की ट्रैकिंग कर आवश्यक डिजिटल सबूत इकट्ठा किए हैं. इस कार्रवाई से कई अन्य पीड़ितों के फंसे होने की भी संभावना सामने आई है.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से Police पूछताछ कर रही है. इसके अलावा, सीआईडी अन्य ऐसे फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स और कंपनियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने में लगी हुई है. Police ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी निवेश के लिए सर्च इंजन, social media और मैसेजिंग ऐप्स पर आने वाले अनजान विज्ञापनों पर भरोसा न करें.

Jharkhand Police ने कहा कि डिजिटल और साइबर अपराधों पर नकेल कसी जा रही है और सभी ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाएगी.

एसएनसी/पीएसके