तेजस्‍वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ नहीं, बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ’ मार्च है: दिलीप जायसवाल

Patna, 16 सितंबर . राजद नेता तेजस्‍वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि यह अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि ‘भ्रष्टाचार बचाओ’ मार्च है.

दिलीप जायसवाल ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि वह अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार बचाओ यात्रा पर निकले हैं. यह 2005 से पहले उनकी Government के दौरान हुई जबरन वसूली की गतिविधियों पर चिंता को दर्शाता है और वे बिहार को 2005 से पहले वाली स्थिति में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. 2005 के पहले उनकी Government में अपहरण का उद्योग और भ्रष्‍टाचार चलता था. उसी के लिए वह चिंतित हैं. बिहार की जनता उनके इस सपने को कभी साकार नहीं होने देगी.

Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे के बाद गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 18 सितंबर को Patna जाएंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि उनका दो जगह कार्यक्रम है. सासाराम में कार्यक्रम होने जा रहा है, जहां वह 2500 कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस दौरान आगामी चुनाव पर चर्चा करेंगे. उसके बाद बेगूसराय जाएंगे. बेगूसराय के भी 10 जिलों में ढाई हजार कार्यकर्ताओं से बैठक है, जिसमें आगामी चुनाव पर चर्चा होगी.

Prime Minister मोदी के बिहार दौरे पर जायसवाल ने कहा कि यह एक बहुत ही उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्यक्रम था. पूर्णिया की धरती पर इससे पहले ऐसा Political कार्यक्रम कभी नहीं हुआ. जनता उत्‍सव मना रही थी. Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार को सौगात दिया. दो अमृत India ट्रेन, एक वंदे India ट्रेन, पीरपैंती में पावर प्रोजेक्ट जैसे कई सौगातें प्रदेश की जनता को मिली. Prime Minister मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी विदेशी को इस धरती पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने घुसपैठ के मामले को लेकर स्पष्ट तौर पर संदेश दिया है.

एएसएच/डीएससी