New Delhi, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित भगवत धाम वृद्ध आश्रम में दिल्ली हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया.
उन्होंने आश्रम के सभी बुजुर्गों को भोजन परोसा, उनका आशीर्वाद लिया और महिलाओं को साड़ियां तथा पुरुषों को धोतियां भेंट की.
कौसर जहां ने कहा, “Prime Minister जी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी के तहत मैं आज मयूर विहार के वृद्ध आश्रम पहुंची हूं. यहां सभी बुजुर्गों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और भोजन वितरित किया.”
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू ने ‘एक शाम मोदी जी के नाम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी आज न केवल India बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है.
जाजू ने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में India ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत दिखाई है. चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए Pakistan को करारा जवाब देना हो या अमेरिका द्वारा टैरिफ के माध्यम से बनाए गए दबाव का मुंहतोड़ जवाब देना हो, पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर देश का गौरव बढ़ाया है.”
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम हर साल Prime Minister मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं, लेकिन इस बार यह विशेष है क्योंकि यह उनका 75वां जन्मदिन है. इस बार हम दोगुने उत्साह के साथ इसे मना रहे हैं.”
खुराना ने सेवा कार्यों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि यह पखवाड़ा समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है.
BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने भी Prime Minister मोदी को बधाई देते हुए कहा, “मोदी जी के जन्मदिन पर केंद्र और राज्य Governmentें इसे बड़े पैमाने पर मना रही हैं. सेवा हमारी Government का मूल संकल्प है और हम इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यों के आयोजन की जानकारी दी और कहा कि यह पखवाड़ा समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का एक माध्यम है. देशभर में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक इस सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से Prime Minister के विजन को साकार करने का प्रयास किया जाएगा.
–
एकेएस/एएस