हमीरपुर, 16 सितंबर . हमीरपुर में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व Union Minister एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने प्रदेश Government पर आपदा राहत कार्यों में अनदेखी करने के भी आरोप लगाए.
सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Himachal Pradesh के मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र में बीती रात यानी Monday को भारी बारिश हुई. इसके चलते धर्मपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. पूर्व Union Minister एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया.
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि धर्मपुर क्षेत्र में बारिश से 17 बसें और चार लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तेज बारिश के कारण बाजार पूरी तरह से पानी में डूब चुका है. कब कितनी बारिश होगी, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है, इससे लोगों में भय का माहौल है. पीएम मोदी ने Himachal Pradesh को 1500 करोड़ की मदद दी. मेरी राज्य Government से अनुरोध है कि मदद को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि हमीरपुर में भाजपा की जिला स्तरीय कार्य समिति की बैठक में नए पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के अलावा कार्यकर्ताओं को आगामी नगर निकाय, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया गया. वहीं, उन्होंने प्रदेश Government पर आपदा राहत कार्यों में अनदेखी करने के भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि जनता को प्रदेश Government तिरपाल भी मुहैया नहीं करवा पा रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि स्वयं उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए 200 तिरपाल भिजवाए हैं.
–
एएसएच/डीएससी