बिहार में विकास ने पकड़ी रफ्तार, जनता नहीं भूली जंगलराज : रोहन गुप्ता

Ahmedabad, 16 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी जितना बिहार में घूमेंगे, उतना ही लोगों को जंगलराज की याद आएगी. बिहार की जनता जंगलराज के दौर को भूल नहीं सकती. बिहार की जनता ने बड़ी मुश्किल से उस दौर से निकलकर विकास का रास्ता चुना है. एनडीए के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर है और जनता ने इसे और आगे ले जाने का निश्चय किया है.

रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रयास जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं.

सीमांचल में घुसपैठ के मुद्दे पर रोहन गुप्ता ने गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सीमांचल में आधार कार्ड का अनुपात 108-110 प्रतिशत तक पहुंच गया है, यानी वहां की आबादी से ज्यादा आधार कार्ड मौजूद हैं.

उन्होंने इसे खतरे की घंटी करार देते हुए कहा, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. Prime Minister Narendra Modi ने बार-बार घुसपैठ को गंभीर समस्या बताया है. हमें इस दिशा में सख्त कदम उठाकर व्यवस्था को साफ करना होगा.”

वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर भी रोहन गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि Supreme court ने विपक्ष के दुष्प्रचार को खारिज कर दिया है, जिसमें वक्फ कानून को मुस्लिमों की जमीन हड़पने या धार्मिक अधिकारों पर हमला करने वाला बताया गया था.

उन्होंने कहा, “Supreme court ने स्पष्ट किया है कि अवैध गतिविधियों को रोकना जरूरी है. अदालत ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कानून वैध है, इसे रोका नहीं जा सकता और इसे संविधान और बुनियादी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू किया जाना चाहिए. विपक्ष अपनी हर हार को नैतिक जीत के रूप में पेश करता है, लेकिन कोर्ट के फैसले ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है.”

गुप्ता ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) पर बात रखते हुए कहा कि यह पूरे देश की मांग है. माइग्रेंट आबादी के कारण कई जगहों पर डबल वोटर की समस्या देखी गई है, जिसका फायदा उठाकर विपक्ष ने वोट चोरी की राजनीति की है. आखिर विपक्ष डबल वोटरों को हटाने के खिलाफ क्यों है? बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में इस समस्या से निपटने के लिए एसआईआर जरूरी है.

उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा रखें और विपक्ष के भ्रामक प्रचार से बचें. केंद्र और राज्य Government मिलकर बिहार को विकास के नए आयाम दे रही है.

एकेएस/डीएससी