प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर श्रमिकों को 500 पालना देगी दिल्ली सरकार

New Delhi, 16 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित वीआर मेट्रोपॉलिटन में आयोजित विश्‍वकर्मा पूजा उत्सव में दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता शामिल हुईं. उन्होंने श्रमिकों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए.

Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कदम शहर के समावेशी विकास, कौशल सम्मान और श्रमिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने की प्रतिबद्धता को दोहराता है. दिल्ली में जितने भी श्रमिक हैं, हमारी Government उनके साथ खड़ी है. हमारी सारी योजनाएं उनके लिए चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रण है कि श्रमिकों के सिर पर छत हो, बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं उनको मिलें, और उनके बच्चों के लिए बेहतर से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाए. हमारा संकल्प है कि गरीबों और श्रमिकों तक सारी योजनाओं का लाभ पहुंचे.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली Governmentों ने योजनाओं को केवल कागजों तक ही सुरक्षित रखा था, उन तक पहुंचने ही नहीं दिया. हम लोगों की Government उन सभी योजनाओं को पहुंचा रही है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली Government श्रमिकों के बच्चों को संभालने के लिए परिवार को Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर 500 पालना सेवा पखवाड़े के रूप में देगी. इसके बाद से महिलाओं को अपने बच्चों की चिंता नहीं होगी.

रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल ने न केवल कुशल श्रमिकों का सम्मान किया बल्कि यह भी प्रदर्शित किया कि Government और निजी क्षेत्र के बीच सहयोगी मॉडल किस तरह दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक मूल्य प्रदान कर सकते हैं. आधारभूत संरचना विकास को सामाजिक उद्देश्यों के साथ जोड़कर, वीआर मेट्रोपॉलिटन उन परियोजनाओं का आदर्श बन सकता है जो विकास, समानता और सामुदायिक कल्याण के बीच संतुलन स्थापित करती हैं.

वोट चोरी पर Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी जन-जन के नेता है उनको वोट चोरी की आवश्यकता नहीं है. वह हमेशा जनकल्याण के बारे में सोचते हैं. उन्होंने लोकहित और देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और वह आगे भी करते रहेंगे.

एसएके