बिहार से अपहृत छात्र 6 घंटे में गोरखपुर से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बेतिया, 16 सितंबर . बिहार के बेतिया से अपहृत पांच वर्षीय छात्र को Police ने छह घंटे के अंदर गोरखपुर से बरामद कर लिया. Police ने मौके से अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया.

बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में Monday को एक निजी स्कूल से छात्र आर्यन का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता ने स्कूल के शिक्षक को फोन करके बताया था कि छात्र के पिता उसे बुला रहे हैं. शिक्षक ने पिता को खुद आकर बच्चे को ले जाने के लिए कहा. इसके बाद अपहरणकर्ता स्कूल के पास से छात्र को ले गए. छात्र जब दोपहर 12 बजे तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया. उन्हें पता चला कि छात्र सुबह 9 बजे से ही गायब था, जबकि उसका बैग स्कूल में ही था.

छात्र आर्यन के पिता अनूप ने पूरे मामले की जानकारी Police को दी. सूचना मिलते ही Police अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनूप श्रीवास्तव के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Police ने उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया, जिससे स्कूल के शिक्षक को कॉल किया गया था. Police की जांच में पता चला कि नंबर दो दिन पहले ही एक्टिव हुआ था.

एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. Police ने मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया और जल्द ही यह जानकारी मिली कि अपहरणकर्ता छात्र को ट्रेन से गोरखपुर ले गया है. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी गोरखपुर जीआरपी और गोरखपुर एसएसपी को दी गई.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के कुछ घंटे के अंदर ही जीआरपी और स्थानीय Police की मदद से बच्चे को गोरखपुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. अपहरणकर्ता काफी चालाक था और उसने छात्र की पहचान छिपाने के लिए उसके कपड़े भी बदल दिए थे, जिससे उसकी पहचान न हो सके. Police फिलहाल अपहरणकर्ता से पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि फोन की लोकेशन से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में कितने लोग शामिल थे, उस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

एसएके/एबीएम