कोलकाता, 15 सितंबर . दुर्गा पूजा के त्योहार के मद्देनजर कोलकाता Police ने शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. Police आयुक्त मनोज वर्मा ने हाल ही में इस संबंध में कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. Police आयुक्त की यह घोषणा Monday को हुई मासिक बैठक में की गई, जिसमें अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कई उपायों पर चर्चा की.
Police अधिकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान शहर में विभिन्न जिलों और राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. ऐसे में त्योहार के दौरान अपराधी तत्व सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए, कोलकाता Police के हर थाने के थाना प्रभारी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Police अधिकारी ने बताया कि Police आयुक्त ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया है कि हर थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर cctv कैमरे लगाए गए हैं और वे सही से काम कर रहे हैं या नहीं. इन सभी रिपोर्ट्स को तुरंत लालबाजार (शहर Police मुख्यालय) भेजने का आदेश भी दिया गया है.
इसके अलावा, कोलकाता Police की खुफिया विभाग को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. ‘वॉच सेक्शन’ से लेकर एंटी-रोडी सेक्शन और महिला बटालियन तक को हमेशा तैयार रहने को कहा गया है.
Police आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि शहर के महत्वपूर्ण चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रात और सुबह के समय गश्त को बढ़ाया जाए. खासकर इन इलाकों में सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के दौरान अपराधों में वृद्धि देखने को मिल रही है. Police के सूत्रों के मुताबिक, इस समय में छिनैती, लूट और चोरी जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इसके अलावा, कई क्षेत्रों में सुबह वॉक करने वालों पर हमले और छिनतई की घटनाएं भी बढ़ी हैं.
Police अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान अपराधों को रोकने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही, प्रत्येक Police स्टेशन को निर्देशित किया गया है कि वे जनता की शिकायतों को तेजी से निपटाएं और उन पर कार्रवाई करें. इस दौरान अतिरिक्त Police बल की तैनाती, मोबाइल वैन की गश्त और गुप्त निगरानी भी जारी रखी जाएगी.
–
वीकेयू/डीएससी