उमर अब्दुल्ला ने गडकरी से एनएच 44 की स्थिति पर की बात, फल उत्पादकों की परेशानियों का किया जिक्र

श्रीनगर, 15 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एनएच 44) की स्थिति और देश के अन्य हिस्सों से इसकी संपर्कहीनता को लेकर बातचीत की.

उमर अब्दुल्ला ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस वार्ता का जिक्र करते हुए फल उत्पादकों की परेशानियों को उजागर किया और बताया कि उनके धैर्य की सीमा अब खत्म हो चुकी है.

उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैंने Union Minister नितिन गटकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हालात और इस महत्वपूर्ण मार्ग के माध्यम से बाकी देश से संपर्क के न होने के बारे में बात की. फल उत्पादकों की निराशा पूरी तरह से समझी जा सकती है. पहले कुछ दिनों तक उन्होंने बहुत धैर्य दिखाया, लेकिन अब उनके मेहनत के फल सड़ने लगे हैं क्योंकि नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इस राजमार्ग को स्थिर करने में असमर्थ है. उनका धैर्य अब खत्म हो चुका है और यह पूरी तरह से समझने योग्य है.”

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “Union Minister ने इस मुद्दे को प्राथमिकता दी है और अगले 24 घंटों के भीतर इस समस्या का समाधान करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाएंगे. प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में कुछ भी कहने से पहले मैं इसके होने का इंतजार करूंगा.”

एनएच 44, जिसे जम्मू और कश्मीर और अन्य राज्यों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण लिंक माना जाता है, हाल के महीनों में मरम्मत और रखरखाव के कारण कई बार प्रभावित हुआ है. यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि फल उत्पादकों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी फसलें समय पर देशभर में भेजी जाती हैं.

फल उत्पादकों ने बार-बार शिकायत की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत के कारण उनकी फसलें सड़ रही हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है.

उमर अब्दुल्ला ने Union Minister से चर्चा के बाद इस बात का भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में इसे लेकर कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे.

वीकेयू/डीएससी