सिख जत्थे को ननकाना साहिब जाने की अनुमति मिलनी चाहिए: परगट सिंह

जालंधर, 15 सितंबर . ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक परगट सिंह ने नवंबर में होने वाले गुरु श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख जत्थे को Pakistan जाने की अनुमति न देने की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र को पुनर्विचार करने की जरूरत है.

विधायक ने कहा कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए, केंद्र Government सिख श्रद्धालुओं के साथ नाइंसाफी कर रही है. उनका मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, India और Pakistan के बीच सुरक्षा को लेकर बहुत तनाव है. यह संवेदनशील मामला भी है. केंद्र Government को सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोई रास्ता निकालना चाहिए, ताकि उन्हें दर्शन से वंचित न रहना पड़े और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके. India Government श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने में सक्षम है.

विधायक परगट सिंह ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है जब श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देवजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर Pakistan में ननकाना साहिब जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र Government को इस मामले पर पुनः विचार करना चाहिए. इन श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा के साथ ननकाना साहिब जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित पंजाब के दौरे पर हैं. इस दौरान Police ने उन्‍हें रोका. इसको लेकर परगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जमीनी स्‍तर की राजनीति में विश्‍वास रखते हैं. कुछ लोग इस दौरे को ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे यह मामला प्रासंगिक नहीं है. जब देश का Lok Sabha में विपक्ष का नेता जब Lok Sabha में बोलेगा और उसके पास जमीनी हकीकत होगी तो ज्‍यादा प्रभावी होगा. अगर देश की सीमाओं में हम सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसे में पंजाब Government को समझने की जरूरत है.

एएसएच/डीएससी