बिहार: रेलवे अधिकारियों ने बताई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खूबियां, जानिए किसने क्या कहा?

फारबिसगंज, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Monday को जोगबनी से दानापुर के बीच वंदे India Express Train का उद्घाटन किया. यह नई ट्रेन राज्य के भीतर कनेक्टिविटी बढ़ाएगी और प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा के समय में उल्लेखनीय कमी लाएगी. इसका संचालन और रखरखाव पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ज़ोन द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने समाचार एजेंसी से बातचीत में विस्तृत जानकारी दी.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अनूप कुमार सिंह ने इसे सीमांचल के लोगों के लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा कि इससे सीमांचल के लोगों को आवागमन करने में जो मौजूदा समय में बाधा उत्पन्न हो रही है, उससे उन्हें छुटकारा मिलेगा. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. सीमांचल के लोग इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे. अब इस मांग को धरातल पर उतार दिया गया है. इस वजह से वे अब सहजतापूर्वक दुर्गम इलाकों तक आवागमन कर सकेंगे. निश्चित तौर पर यह हम सभी लोगों के लिए खुशी की बात है कि बिहार के लोगों को वंदे India Express Train की सौगात मिलने जा रही है. इससे उन्हें आवागमन करने में सुगमता होगी. उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

इसके अलावा, उन्होंने वंदे India Express Train की संरचना की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें मूल रूप से एक कोच है, जिसे एक्सिक्यूटीव कोच और नॉर्मल कोच के रूप में विभाजित किया गया है. निश्चित तौर पर इस कोच में कई प्रकार की सुविधाएं यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएंगी, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों को वंदे India Express Train में सफर करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि मैं एक बात यहां पर स्पष्ट कर दूं कि बिहार के लोगों की सुविधा के लिए वंदे India Express Train को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस करके बनाया गया है. यह यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक है. हमारी तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो.

अनूप कुमार सिंह ने कहा कि यह वंदे India Express Train शेड्यूल समय पर चलेंगी, जिसमें मुख्य रूप से फोरिबिसंगज से अररिया कोट और फिर पूर्णिया कोट के लिए रवाना होंगी.

लोको पायलट महेश चंद्रा सिंह ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही अच्छी ट्रेन है. इस ट्रेन में यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. हम यात्रियों की सहूलियत के लिए ही काम कर रहे हैं. अगर इसकी गति की बात करें, तो वो भी काफी अच्छी है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस ट्रेन में कोई यात्री सफर करें, तो उसे अपने निर्धारित लक्ष्य पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. इस दिशा में रेलवे पूरे तरह से प्रतिबद्ध है.

उन्होंने आगे कहा कि जहां से यह ट्रेन शुरू होगी, वहां से इसकी रफ्तार 110 होगी. इसके अलावा, इसके कई स्टोपेज भी हैं, जिसमें मुख्य रूप से अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा और इसके बाद सहरसा तक जाएगी. हम लोग यात्रियों को सहरसा तक लेकर जाएंगे.

एक अन्य लोको पायलट संतोष कुमार सिंह ने भी इस वंदे India Express Train के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इस वंदे India Express Train के शुरू होने से सीमांचल के लोगों को व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा. उन्हें कनेक्टिविटी की फायदा पहुंचेगा.

इसके अलावा, इस ट्रेन की रफ्तार के संबंध में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जहां से इस ट्रेन की शुरुआत होगी, वहां से इसकी रफ्तार 110 रहने वाली है. इस ट्रेन में यह सुनिश्चित किया गया है कि इसमें सफर करने वाले किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं हो.

एसएचके/डीएससी