पूर्णिया,15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Monday को बिहार दौरे पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही 36,000 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. एनडीए नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी जब भी दौरे पर आते हैं, तो ढेर सारी सौगात साथ में लाते हैं.
Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने भव्य आयोजन के बावजूद, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, मुस्लिम समुदाय का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ.
Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, हजारों करोड़ की सौगात देकर जाते हैं. बिहार के विकास के प्रति पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार दोनों समर्पित हैं.
बिहार Government में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पूर्णिया की धरती पर आए हैं और बड़ी सौगात दी है. वंदे India एक्सप्रेस समेत, करीब 40 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है. पीएम मोदी के साथ Chief Minister नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की Government में बिहार तेजी से विकास कर रहा है. पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे. उन्होंने भरोसा जताया कि डबल इंजन की Government में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
Union Minister जीतन राम मांझी ने कहा पीएम मोदी बिहार को सब कुछ दे रहे हैं. वे जब भी बिहार आते हैं, उनका विजन बिहार के विकास का ही होता है. बिहार में डबल इंजन की Government में तेजी से विकास हो रहा है.
भाजपा नेता विजय खेमका ने कहा कि Prime Minister मोदी ने उपहारों की बौछार कर दी है. लोग इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं.
बता दें, Prime Minister Narendra Modi ने Monday को बिहार के पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए Government की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में 4 करोड़ लोगों को पक्का घर दिया गया है और 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देने का काम जारी है. हर गरीब को पक्का मकान देना हमारा लक्ष्य है और जब तक यह पूरा नहीं होता, मैं चैन से नहीं बैठ सकता.
पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका टर्मिनल भवन केवल पांच महीने में बनकर तैयार हुआ. एनडीए Government के कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास हो रहा है.
–
डीकेएम/एएस