विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए एनडीए को वोट करेगी बिहार की जनता : गुलाम अली खटाना

Mumbai , 15 सितंबर . पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि बिहार की जनता Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ मजबूती से खड़ी है.

खटाना ने दावा किया कि राज्य की जनता ने ‘विकसित बिहार’ के संकल्प को साकार करने का मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी.

से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को निशाने पर लिया. उन्होंने बिहार को ‘बीड़ी’ से जोड़कर बदनाम करने और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह सब देखा है और जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी. इस मामले में Police ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, हाल ही में बिहार कांग्रेस की ओर से एक आपत्तिजनक एआई वीडियो जारी किया गया. इसके अलावा, केरल कांग्रेस की ओर से बिहार की तुलना बीड़ी से की गई. इन सबका जिक्र कर BJP MP ने दावा किया है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और इसके सहयोगी दल के पक्ष में माहौल है. बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट करेगी.

वक्फ (संशोधन) अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने वाले Supreme court के अंतरिम आदेश को BJP MP ने स्वागत योग्य फैसला बताया. उन्होंने कहा कि यह संसद और लोकतंत्र की जीत है. वक्फ कानून का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही लाना था, ताकि वक्फ संपत्तियों का उपयोग महिलाओं, संस्थानों और जरूरतमंदों के चैरिटेबल कार्यों में हो सके.

बता दें कि Supreme court ने Monday को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर रोक लगाई है. कोर्ट के इस अंतरिम फैसले को कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपनी जीत बताई है.

डीकेएम/एएस